बजट पर चर्चा के दौरान विपक्षियों पर हमलावर हुए BJP MLC ए.के. शर्मा, गिनाईं खूबियां

यूपी के बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधानपरिषद सदस्य अरविन्द कुमार शर्मा ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए बजट की खूबियों का जिक्र किया।
MLC ए. के. शर्मा ने कहा वित्तमंत्री ने यह बजट राज्य की जनता को समर्पित किया है, यह स्वाभाविक है। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन मैं इस बजट को उससे से भी आगे नए भारत के लिए समर्पित मानता हूँ। जैसा मुख्यमंत्री जी ने कहा उप्र का यह बजट न्यू इंडिया, श्रेष्ठ भारत, आधुनिक भारत व भव्य भारत के लिए समर्पित है।

ए.के. शर्मा ने कहा मैं यह दृढ़ विश्वास के साथ कहना चाहता हूँ कि जब देश स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश करेगा तो यही बजट उत्तर प्रदेश और पूरे देश को स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में भारत की भव्य झांकी दिखाएगा। एमएलसी ए के शर्मा ने प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि नए भारत के निर्माण में उनकी रहबरी में इस बजट के जरिए उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा योगदान देने जा रहा है।

इस दौरान उन्होंने अपने पढाई के समय को याद करते हुए कहा कि जब हम लोग पढ़ते थे तो उस समय इलाहाबाद से मेरे जिले मऊ 125 किमी जाने के लिए 12 घंटे लगते थे, गाँव में हम लोग लालटेन औए ढेबरी की रौशनी में पढाई करते थे। कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था। आजादी के बाद के महत्त्वपूर्ण 50 साल हमने गँवा दिए।

LIVE TV