बजट को जल्दी पेश करने की जिद में मोदी सरकार ने छिपाई सबसे बड़ी सच्चाई!

बजटनई दिल्ली। मोदी सरकार पर बजट पेश करने के लिए बड़ी सच्चाई छुपाने का आरोप लगा है। सरकार ने बजट को निश्चित समय से पहले पेश किया, जो पहले कभी नहीं हुआ। 1 फरवरी को सरकार किसी भी कीमत पर बजट पेश करने के लिए मौत की सच्चाई छुपाने तक का सहारा लिया।

बजट के लिए खेला खेल!

पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद को 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान दिल का दौरा पडऩे के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों ने बुधवार की तड़के उन्हें मृत घोषित किया था। अब अहमद की मौत पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है जांच की मांग की गई है।

यह भी पढ़े : सामने आया सेना का शर्मिंदगी भरा सच, मां की लाश कंधे पर लाद गांव जाने को मजबूर सैनिक

केरल भवन में आयोजित पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद की शोक सभा में राज्यसभा के उप सभापति पी जे कुरियन, पूर्व रक्षा मंत्री एक के एंटनी और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रमेश चेन्निथल्ला समेत कई नेताओं ने ई अहमद की राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज में कथित लापरवाही बरते जाने की जांच की मांग की।

शोक सभा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी राजा, एन प्रमचंद्रन और केरल के कई सांसद मौजूद थे।

एंटनी ने कहा, ‘ हमें रिपोर्ट मिली है कि अहमद का निधन 31 जनवरी को ही दोपहर बाद एक बजे हो गया था लेकिन यह खबर अस्पताल से बाहर नहीं आने दी गयी।’

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने पद्मश्री देने में देर कर दी, अब जिंदगी के आखिरी लम्हों में इसका क्या करूं?

वहीं, चेन्निथल्ला ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पूर्व विदेश राज्य मंत्री अहमद के निधन के रहस्य से पर्दा हटाने के लिए मामले की समग्र जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि बजट एक दिन टल जाता तो आसमान नहीं गिर जाता।

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि अहमद के स्वास्थ्य पर कोई बुलेटिन राममनोहर लोहिया अस्पताल ने क्यों नहीं जारी किया। उन्होंने पूर्व मंत्री के इलाज में लापरवाही बरते जाने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें गहन जांच कक्ष से ट्रामा सेंटर में देखरेख के लिए पीजी छात्र थे।

अहमद की डाक्टर बेटी और दामाद को भी पिता से मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि केरल के कद्दावर नेता अहमद के साथ जिस तरह का अमानवीय बर्ताव किया गया उससे राज्य की जनता आहत है। इस बीच आरएमएल अस्पताल प्रशासन ने जारी विज्ञप्ति में कहा था कि अहमद का इलाज विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने किया था।

LIVE TV