बजट की घोषणा जनता के पक्ष में, दूरसंचार कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा- सीओएआई

नई दिल्ली: सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने बुधवार को कहा कि बजट में की गई घोषणा आम जनता के पक्ष में है, जो देश भर में दूरसंचार कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी। गांवों में कनेक्टिविटी पर विशेष रूप से जोर दिया गया है। यह दूरसंचार उद्योग के लिए भी फायदेमंद होगा। दूरसंचार उद्योग की क्षमता बढ़ेगी और इसमें मौजूद कमियां दूर होंगी।

सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यू ने एक बयान में कहा, “कारोबार के परिप्रेक्ष्य से देखा जाए तो यह एक सकारात्मक बजट है और उद्योग जगत अपनी कुछ महत्वाकांक्षी नेटवर्क को शुरू करने में सक्षम होंगे।”

मैथ्यू ने कहा, “हमारा मानना है कि देश में स्पैक्ट्रम की कमी नहीं है। हम एक पारदर्शी, निष्पक्ष एवं खुली नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से स्पैक्ट्रम के लिए किए गए आवंटन का समर्थन करते हैं। स्पैक्ट्रम की मात्रा प्राथमिक मुद्दा नहीं है, बल्कि इसकी कीमत निर्धारण, गुणवत्ता ज्यादा महत्वपूर्ण है।

स्पैक्ट्रम के संदर्भ में यह बात मायने रखती है कि कितनी जल्दी बोली लगाने वाले आवंटित स्पैक्ट्रम का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्पैक्ट्रम की उपलब्धता अब कोई समस्या नहीं है और वित्तमंत्री के इस वक्तव्य से हम पूरी तरह सहमत हैं।”

उन्होंने कहा कि उद्योग जगत एमएटी की क्लेमिंग क्रेडिट अवधि को 10 साल से बढ़ाकर 15 साल करने के प्रस्ताव का भी स्वागत करता है। इससे कारोबार करना आसान हो जाएगा। इसके अलावा मसाला बोंड और ईसीबी पर जून 2017 से जून 2020 के बीच देय ब्याज पर पांच फीसदी कर विस्तार भी उद्योग जगत के लिए सकारात्मक होगा।

LIVE TV