बछरौता में करीब 6 केंटरो से ले जाये जा रहे गौवंश बरामद, आधा दर्जन से भी अधिक गौवंशो को छुड़ाया

REPORT-DARPAN SHARMA/HAPUR

यूपी सरकार गौवंशो के लेकर काफी काम कर रही है और गौवंशो के लिए गौ केंद्र भी बना रही है और इसी को देखते हुए हापुड़ की जनता भी काफी जागरूक नजर आ रही है.

हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बछरौता में करीब 6 केंटरो से ले जाये जा रहे गौवंश को देखने स्थानीय लोगो हंगामा करते हुए करीब तीन कैंटरों को रोक लिया और और आधा दर्जन से भी अधिक गौवंशो को छुड़ा लिया।

गौवंश बरामद

ग्रामीणों द्वारा बताया गया है की करीब आधा दर्जन केंटरो में दर्जनों गौवंशो को लेकर जाया जा रहा था और उन्हों जगह जगह छोड़ा जा रहा था.

जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया और पुलिस को सुचना देकर बुला लिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत कराया और एक ग्राम प्रधान को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

सम्भल में तीन स्थानों पर आयकर टीम ने मारा छापा, दस्तावेज खंगाले 

वही डीएसपी राजेश सिंह ने बताया की गांव नलीहुसेनपुर के ग्रामप्रधान अपने यहाँ से गाय, बछड़े और अन्य पशुओ को भरकर ले जा रहे थे तभी उन्होंने कुछ केंटरो के दाड़े खोल दिए जिसमे कई गाय घायल हो गए.

इसे देख स्थानीय लोगो ने हंगाम करना शुरू कर दिया फ़िलहाल सभी को समझा दिया गया और अब मामला शांत है वही ग्राम प्रधान को हिरासत में लिए गया है और जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएगी।

LIVE TV