बच्चों ने यातयात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर बनाई पेंटिग

लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए त्रैमास सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के तहत लोगों को यातायात के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही हैं, तो वहीं बच्चों को भी यातायात नियम बताने के लिए पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता ऑनलाइन रही। एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र व जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा के सहयोग से कक्षा पांच से 12 तक के बच्चों की यातायात नियम पर सीमित शब्दों में निबंध लेखन, स्व-रचित कविताएं व स्लोगन लिखे। तो वहीं बच्चों ने आकर्षक कोलाज, जागरूकता पोस्टर, पेंटिग, स्केचिग, ई-कार्ड आदि तैयार किया। एआरटीओ ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चों द्वारा तैयार की गई पेंटिग, निबंध, पोस्टर आदि परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करा दिया गया हैं।

LIVE TV