एटा सड़क हादसे में 25 बच्चों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

15 बच्चों की मौतलखनऊ: उत्तर प्रदेश के एटा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हैं जिन्हें अस्पताल रेफर किया गया है.

25 बच्चों की मौत से सहमा उत्तर प्रदेश का एटा..

जानकारी के मुताबिक़ मारने वाले बच्चों की संख्या 25 है. हादसा अलीगंज थाना क्षेत्र के असदपुर गाँव के समीप हुआ जब जेएस पब्लिक स्कूल बस की आमने सामने ट्रक से टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे की वजह घने कोहरे को बताया गया है.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया है जहां कई बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

बताया जा रहा है की ठण्ड की वजह से स्कूल में छुट्टी के आदेश थे. इसके बावजूद स्कूल खुला हुआ था.

हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ सिंह और डीजीपी जावीद अहमद ने दुख जताया है.

एम ने ट्वीट कर कहा कि ‘यूपी के एटा जिले में हुए हादसे से नाराज हूं, दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हूं’. ‘बच्चों की मौत पर संवेदना और प्रार्थना कि घायल बच्चे जल्दी स्वस्थ हो जाएं’

गौरतलब है क‌ि डीएम के आदेश के बावजूद भी स्कूल खुला था. ज‌िलाध‌िकारी का कहना है कि स्कूल की मान्यता रद्द होगी.

यह भी पढ़ें: चुनावी दंगल में मोबाइल ऐप खोलेगा हर प्रत्याशी की पोल, कोई नहीं बनेगा उल्लू

LIVE TV