बच्चों का सबसे पसंदीदा गेम ‘MARIO’ के बिकने की कीमत को जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

वैसे तो कई गेम आए और चले गए मगर मैरियो गेम ने बच्चों के दिलों पर खूब राज किया। अबतक बच्चों का सबसे पसंदीदा गेम मारियो रहा है,ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसने इसे एक बार खेला नहीं होगा। एक बार ऐसा वाकया हुआ जिसे आप पढ़ कर खुद चौक जायेंगे। जब एक इंसान सुपर मारियो ब्रदर्स गेम खरीदकर लाया और दराज में रखकर कई सालों तक भूल गया सालों बाद जब पता चला कि गेम दराज में रखा हुआ है, तो उसकी नीलामी की गई। यह गेम को नीलामी के दौरान 6 लाख 60 हजार डॉलर में खरीदा बिका भारतीय रूपयों के अनुसार,  इस गेम की कीमत 4 करोड़ 84 लाख रुपए से भी अधिक है।

निन्तेंदो के सुपर मारियो गेम की कॉपी सालों से एक दराज में पड़ी थी, मगर किसी को इसका ध्यान नहीं था। यह जानकारी नीलामी कराने वाले डलास में हैरिटेज ऑक्शन हाउस के द्वारा दिया गया। ऑक्शन हाउस का कहना है कि यह वीडियो गेम को क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर खरीदा गया था, लेकिन यह दराज में पड़ा रहा दराज में यह एक प्लास्टिक में सील बंद था इस साल की शुरुआत में मिलने से पहले तक प्रोडक्ट के टैग भी नहीं निकले हुए थे।

और हैरिटेज का कहना है कि नीलामी के लिए आई गेम की यह अब तक की सबसे अच्छी नकल रही है. सुपर मारियो ब्रदर्स पहली बार 13 सितंबर 1985 में आया था। इसके निन्तेंदो ने अन्य टीमों के साथ मिलकर तैयार किया था कराया था। फोर्ब्स के मुताबिक, ऐसा पहली बार हुआ है, जब नीलामी में वीडियो गेम को इतनी बड़ी रकम मिली हो यह असल गेम का एक संशोधित वर्जन है। इससे गेम से पहले सबसे महंगे वीडियो की नीलामी का रिकॉर्ड ओरिजिनल सुपर मारियो ब्रदर्स के नाम था. बीती जुलाई में यह गेम 1 लाख 14 हजार डॉलर में बेचा गया था।

LIVE TV