अब रात में भी एक क्लिक पर मिलेगा बच्चों का डॉक्टर, आना होगा यहां

बच्चों का डॉक्टरनई दिल्ली। मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से जोड़ने वाले चैट आधारित हेल्थकेयर प्लेटफार्म डॉक्सएप ने नवजातों, बच्चों व किशारों को ध्यान में रखते हुए रात्रिकालीन बाल रोग विशेषज्ञ के परामर्श की सेवा शुरू की है। इस सेवा के तहत देश के शीर्ष अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सकों और विशेषज्ञों को उन अभिभावकों के लिए चैट या कॉल पर उपलब्ध कराता है, जो अपने शिशु के लिए रात के समय चिकित्सकीय सहायता चाहते हैं।

बच्चों का डॉक्टर

इस बीमारी से बच के रहें मर्द, महिलाओं से ज्यादा आपसे करती है ‘लगाव’

डॉक्सएप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व सह-संस्थापक सतीश कानन ने कहा, “अक्सर, अभिभावक यह पता नहीं लगा पाते हैं कि उनका बच्चा क्यों रो रहा है और उन्हें सहज करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। खासतौर पर रात के समय अभिभावकों के लिए अस्पताल भागना या सहायता के लिए किसी चिकित्सक को कॉल करना कठिन काम होता है। ऐसी स्थितियों में, डॉक्सएप का नाइट-टाइम पीडियाट्रिक सपोर्ट बहुत मददगार साबित हुआ है, क्योंकि अब अभिभावकों को अपॉइंटमेंट के लिए इंतजार करने या पेट दर्द से परेशान अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए दूर अस्पताल तक सफर करने की जरूरत नहीं है।”

उन्होंने बताया कि केवल प्रथम परामर्श के रूप में ही नहीं, चिंतित अभिभावक अपने बच्चों के लिए अन्य चिकित्सकों द्वारा दी गई दवाइयों या किए गए इलाज पर दूसरा मत लेने के लिए भी डॉक्सएप पर विशेषज्ञों की मदद लेते हैं।

LIVE TV