अमेरिका जाने की बेताबी ऐसी कि बच्चे को कूड़ेदान में फेंका

cen_babytoilet_03ऑस्ट्रिया में वियना के स्‍वेचत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस ने एक मां को उसका नवजात कूड़ेदान में फेंकने पर गिरफ्तार कर लिया। दरअसल महिला ने अमेरिका जाने की चाह में बच्‍चे को कूड़ेदान में फेंका और प्‍लेन को लपकने के लिए निकल पड़ीं।

इस बच्‍चे को एयरपोर्ट के एक सफाईकर्मी ने प्‍लास्‍टिक बैग में लिपटा हुआ पाया, जिसके कुछ देर बाद ही वहां के सुरक्षा कर्मियों ने उस 27 वर्षीय नाइजीरियन महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूरी जानकारी जुटाने पर पता चला कि यह महिला ही इस बच्‍चे की मां है जो एक छात्रा भी है।

एक लोकल अखबार के मुताबिक महिला मिनसिक से वाशिंगटन डीसी जाना चाहती थी। यही वजह रही कि उसने फ्लाइट छूटने के डर से नवजात को कूड़ेदान में फेंक दिया। लेकिन महिला का कहना है कि उसे लगा कि बच्‍चा जीवित है लेकिन सूत्रों के मुताबिक अस्‍पताल में बच्‍चे की मौत हो गयी।

फिलहाल मामले की सही जानकारी और बच्‍चे की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। बच्‍चे के शरीर को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है। आस्‍ट्रेलिया के क्रिमिनल कोड के आर्टिकल 79 के अन्‍तर्गत बच्‍चे की मां को 6 महीने से लेकर 5 साल तक की सजा हो सकती है।

LIVE TV