बच्ची के बदले पैसा

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर में दो माह पूर्व नाले में मिली लावारिस बच्ची का मामला गर्मा गया है  । बच्ची को पालने वाले परिवार  ने बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों पर  लगाया  1.5 लाख  सुविधा शुल्क लाने का आरोप । पीड़ित परिवार ने लगाई एसपी , डीएम से न्याय की गुहार ।

जहां कड़किया लड़को के साथ  कंधे से कन्धा मिलाकर चल रही है तो वहीँ कुछ छेत्रों में लडकिया लड़कों से भी आगे है  अज्ञानता व अंधविश्वास के चलते लड़कियों को आज भी अभिशाप समझा जाता  है जिसकी बानगी हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में देखने को मिली ।  आज से दो माह पूर्व गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला सेगेवाला में फिरोज नामक व्यक्ति को नाली में एक नवजात बच्ची पड़ी मिली । इस बच्ची के शारीर पर खरोंच के निशान थे और आसपास कुत्ते भी मंडरा रहे थे । मासूम बच्ची को फिरोज और उसकी पत्नी ने पुलिस को सुचना दे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया । पीड़ित का कहना है के बच्ची मिलने के करीब दस दिन बाद बालकल्याण समिति के पदधिकारी पहुंचे और जानकारी कर वापस आ गए । पीड़ित फिरोज और उसकी पत्नी नीलोफर ने आरोप लगाया कि  दो माह बीत जाने के बाद बालकल्याण के पदाधिकारीयों ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की पैसा न देने पर बच्ची को छीन कर रामपुर अनाथालय भेजने की धमकी दी । पीड़ित दंपत्ति का कहना है  परिवार के कोई बच्चा नही है और इस बच्ची को पलने के लिए तैयारी है । आज पिडित ने बालकल्याण समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ डीएम और एसपी को लिखित शिकायत दी है वहीँ अधिकारीयों ने मामले में जाँच कर कारवाही का आश्वाशन दिया है |

LIVE TV