बगावत पर उतरने लगे BJP के सहयोगी दल, देखना होगा क्या होगा अंजाम…

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर भाजपा को उत्तर प्रदेश में सहयोगियों ने अपने बागी तेवर दिखाना प्रारंभ कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार में सहयोगी अपना दल ने असंतोष जताते हुए अपना दल की नेता और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश से अपना एक कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली आ गई हैं।
BJP के सहयोगी दल
आपको बताते जाए कि सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल को बुधवार को देवरिया में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करना था, लेकिन उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया ।

इससे पहले भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर भी लगातार केन्द्र सरकार और योगी सरकार का विरोध जता रहे हैं।

इससे पहले मंगलवार को लखनऊ में अनुप्रिया पटेल के पति और अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने भाजपा पर उचित सम्मान नहीं देने का आरोप जड़ते हुए कहा था कि हम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लडऩा चाहते हैं लेकिन अगर सम्मान नहीं मिलेगा तो चुनाव कैसे साथ लड़ा जाएगा।

जियो ने किया एक और धमाका, दूसरी कंपनियो को लगेगा झटका

पटेल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व सहयोग करता है, लेकिन प्रदेश नेतृत्व सम्मान नहीं देता है। पटेल ने यह भी कहा कि उनकी ताकत बढ़ी है, ऐसे में हमें सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए।

LIVE TV