बगदाद में हुए आत्मघाती हमलों में 11 की मौत

बगदाद में आत्मघाती हमलाबगदाद| इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को हुए दो आत्मघाती हमलों में कम से कम 11 लोग मारे गए और 40 लोग घायल हो गए। बगदाद में आत्मघाती हमला अल-जदीदा जिले में सिनेमा हॉल के पास हुआ|

बगदाद में आत्मघाती हमला

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पहला हमला अल-जदीदा जिले में सिनेमा हॉल के पास भीड़ वाली जगह पर हुआ। एक आत्मघाती हमलावर ने कार बम में विस्फोट किया जिसमें सात लोग मारे गए और तीस घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि दूसरा हमला ताजी क्षेत्र के सैन्य अड्डे के प्रवेश द्वार पर हुआ। आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया जिसमें चार सैनिक मारे गए और दस घायल हो गए।

अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि इन हमलों के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है|

गौर हो कि बग़दाद में इन दिनों आत्मघाती हमले काफी तेजी से बढ़े हैं| यहाँ की सेना इन पर अंकुश लगाने कि कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक इस काम में पूरी तरह नाकाम रही है|

LIVE TV