अमेरिका ने बगदाद एयरपोर्ट पर गिराए लगातार तीन बम, 6 लोगों की मौत

अमेरिका का बगदाद पर लगातार दूसरी बार हमला हुआ है. बगदाद पर अमेरिका यह दूसरा हवाई हमला था. इस हमले में करीब 6 लोगों की मौत हो गई. अमेरिका ने हश्द कमांडर को निशाने पर लेकर बगदाद पर हमला किया यह उनका दूसरा हवाई हमला था. इस हमले में हवाई बम गिराए गए.

बगदाद एयरपोर्ट

आपको बता दें अमेरिका की तरफ से 3 दिसंबर को तड़के सुबह बगदाद पर हमला किया गया था. बगदाद एयरपोर्ट पर लगातार तीन बम गिराए गए थे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि अमेरिका ने बगदाद में एयर स्ट्राइक कर सुलेमानी को मार गिराया था. जबकि ईरान ने इस एयर स्ट्राइक को अमेरिका का अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद  बताया था. ईरानी विदेश मंत्री जावेद जारिफ ने अमेरिका के इस कदम को बचकाना हरकत भी करार दिया था और कहा था कि ईरान इस एयर स्ट्राइक का बदला लेगा.

बगदाद में अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद से मिडिल इस्ट में वॉर  की संभावना बढ़ गई है. अमेरिका ने 03 जनवरी की सुबह बगदाद एयरपोर्ट पर एयर स्ट्राइक  कर ईरान के टॉप कमांडर जनरल कासिम सुलेमानीको मार गिराया था. जनरल कासिम सोलेमनी ईरान के के कमांडर हैं. जनरल कासिम सुलेमानी की मौत की पुष्टि उसके हाथ में पहनी सुलमानी हकीक अंगूठी और उसके बटुए से हुई थी.
इसी के साथ इस एयरस्ट्राइक में की भी मौत हो गई जो कि मोबिलाइजेशन फोर्स के कमांडर थे. अमेरिका ने 3 दिसंबर को बगदाद एयरपोर्ट पर हमला कर दिया और इस हमले में कई बड़े ईरान-इराक के सैन्य अधिकारी मारे गए.

LIVE TV