बंगाल: वित्त मंत्री ने लगाया बात को अनसुना करने का आरोप, अनुराग ठाकुर ने दिया करारा जवाब

बीते दिन हुई जिएसटी बैठक के बाद सियासत काफी तेज होती नजर आ रही है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखी। चिट्ठी लिख आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में उनकी आवाज और सुझावों को अनसुना किया गया।

बंगाल के वित्त मंत्री ने कहा कि बैठक में मेरे साथ अन्याय हुआ है इसलिए मुझे चिट्ठी लिखनी पड़ रही है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कोरोना से जुड़ी वस्तुओं पर टैक्स नहीं लगाना चाहिए। उन्होंने ऐसा करना जनता के साथ अन्याय बताया। जिसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर उन्हें करारा जवाब देने के लिए सामने आए।

अनुराग ठाकुर ने अपने एक ट्विट के माध्यम से अमित मित्रा के आरोपों पर हमला बोलते हुए लिखा कि अमित मित्रा की आवाज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही बैठक में ठीक तरीके से नहीं आ रही थी। जिसके बाद उन्हें वीडियो बंद कर आडियो में बात करने का सुझाव भी दिया गया लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अनुराग ठाकुर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे बेबुनियादी बताया।

LIVE TV