बंगाल में शहीद हुआ बिहार का लाल : शव देख मां को लगा गहरा सदमा, हुई मौत

बिहार के किशनगंज के नगर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार की जिले की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। अश्वनी की मां उर्मिला देवी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं और रविवार को हार्ट अटैक से उनकी भी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अश्वनी कुमार को भीड़ में अकेला छोड़कर भागने वाले 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में मॉब लिन्चिंग का शिकार हुए किशनगंज थाने के पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार का पार्थिव शरीर जब उनके घर पहुंचा तो बेटे की मौ के गम में मां उर्मिला देवी की भी मौत हो गई। जिसका बाद पूरे इलाके में गम का माहौल देखा गया। जिसके बाद रविवार को एक साथ मां और थानेदार बेटे की अर्थी उठाई गई। ज्ञात हो कि शहीद अश्विनी कुमार की मां उर्मिला देवी पटना में बहू मीनू स्नेहलता और बच्चों के साथ रहती थी। दिवंगत थानाध्यक्ष के पिता महेश कुमार यादव सेवानिवृत्त शिक्षक थे। उनका देहांत कुछ साल पहले ही हो गया था। अश्विनी दो भाईयों में बड़े थे। उनके छोटे भाई का नाम प्रवीण कुमार उर्फ गुड्डू है। इंस्पेक्टर अश्विनी के 3 बच्चे हैं जिसमें 2 बेटी और 1 बेटा है।

LIVE TV