बंगाल में मार गये युवक का शव पहुँचा किठोर

मेरठ :लूटपाट के दौरान बदमाशों के हाथों बंगाल में मारे गए युवक का शव गुरूवार दोपहर किठौर पहुंच गया। शव के आते ही परिवार में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में जोहर की नमाज के बाद शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।गौरतलब है कि किठौर निवासी रागिब पुत्र आबिग की बंगाल के वर्धमान जिले में लूट का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रागिब ट्रक चलाता था। 6 दिन पूर्व वह ट्रक में माल लेकर कलकत्ता गया था। उसके साथ किठौर का ही एक युवक परिचालक है। 3 मई की सुबह परिचालक ने फोन करके परिजनों को वारदात के बारे में बताया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया था। परिजनों ने बताया था कि 2 मई की शाम रागिब का फोन आया था और उसने कलकत्ता से माल लेकर चलने की बात कहीं थी। बंगाल के जनपद वर्धमान में अज्ञात बदमाशों ने ट्रक रूकवाकर लूटपाट का प्रयास किया और विरोध करने पर उसको गोली मार दी। बदमाशों ने एक लाख रूपयों से अधिक की लूटपाट की हैं। परिजन शव लेने के लिए 2 मई की सुबह ही बंगाल के लिए रवाना हो गए थे। बुधवार की सुबह परिजनों ने शव को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया था। गुरूवार दोपहर परिजन शव लेकर किठौर पहुंचे। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हर कोई घटना को लेकर रोष व्यक्त कर रहा था। जोहर की नमाज के बाद शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द-एस-खाक कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि वर्धमान जिले की पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

LIVE TV