बंगाल चुनाव: एक बार फिर पैरों पर खड़ी हुईं घायल ममता बनर्जी, गया राष्ट्रगान

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव तेजी से हो रहे हैं। जिसको लेकर राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ती नजर आ रही है। सभी राजनेता मैदान में एक दूसरे को खुली चुनौती देने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर अपने दोनों पैरों पर खड़ी नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि बीते 10 मार्च को सीएम ममता बनर्जी का पैर जख्मी हो गया था। जिसके बाद से अब उनका पैर स्वास्थ दिखाई दे रहा है। सीएम ममता ने बीते दिन यानी मंगलवार को अपने चुमाव छेत्र यानी नंदीग्राम में दोनों पैरों पर खड़ी होकर राष्ट्रगान गाया।

आपको बता दें कि इसी के साथ बंगाल में पहले चरण के मतदान कराए जा चुके हैं वहीं दूसरे चरण के मतदान अप्रैल की शुरुआत से आयोजित कराए जाएंगे। नंदीग्राम में जनसभा को संबोधित कर रही ममता बनर्जी ने अपने विश्वस्त सहयोगी सुब्रत बख्शी और डोला सेन को अपनी तरफ आने का इशारा किया, इसके बाद उनके सहारे से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अपने पैरों पर खड़ी हुईं। इस दौरान वह असहज महसूस कर रही थी लेकिन टीएमसी के दोनो नेताओं ने उन्हें थामे रहे। उन्हें राष्ट्रगान भी गाया और अन्य साथियों ने उनका साथ भी दिया। जिसके बाद वह वापस अपनी व्हीलचेयर पर बैठ गयीं। जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें मंच से नीचे ले गए।

LIVE TV