बंगाल की ‘बाघिन’ ने विपक्ष पर किया वार, दीदी बोलीं- जनता का फैसला मानें और हमें अपना काम करने दें

पश्चिम बंगाल में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण की। जिसके बाद बंगाल में सियासत काफी तेज हो गई है। इसी बीच सीएम ममता ने केंद्र सरकार पर वार करते हुए कहा कि जनता का फैसला ही सबसे बड़ा है जिसे हमें स्वीकार करना होगा वहीं कोविड के प्रति हमें काम करने दें। बीते दिनों सीएम ममता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री बंगाल आकर सांप्रदायिक दंगो को और आग दे रहे हैं। सीएम बनर्जी ने कहा कि हम आपसे अब झगड़ा नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को सुबह 10.45 पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और शाम सात बजे तक केंद्र की ओर से एक पत्र मिल गया। उसमें लिखा गया था कि गुरुवार सुबह केंद्रीय टीम बंगाल पहुंच रही है।

इस पर सीएम ममता ने तीखे सवाल करते हुए पूछा कि क्या कभी यह टीम बंगाल में ऑक्सीजन और वैक्सीन की कमी के बारे में जानकारी लेने आई? सीएम बनर्जी ने कहा कि हम आशा करते हैं कि केंद्रीय टीम हाथरस सामूहिक दुष्कर्म के मामले और दिल्ली, उत्तर-प्रदेश में हुई हिंसा के मामले में भी इतनी तेजी दिखाती। इसी के साथ ममता बनर्जी ने चुनाव नतीजों के बाद हिंसा में मारे गए 16 लोगों के परिवारों को दो लाख रुपये देने का एलान किया है। आखिर में उन्होंने कहा कि इस बीच लोग फर्जी वीडियोज को भी साझा कर एक दूसरे की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं।

LIVE TV