बंगाल की खाड़ी में भूकंप, चेन्नई तक महसूस किए गए झटके

नई दिल्‍ली : बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को भूकंप आया, जिसके झटके तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भी महसूस किए गए। बंगाल की खाड़ी में भूकंप सुबह 7:02 बजे आया।

जिसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 5.1 मापी गई। भूकंप के झटके चेन्नई में भी महसूस किए गए, जिस कारण लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के कारण फिलहाल जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में समुद्र तल से 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के कारण तमिलनाडु के कुछ हिस्‍से भी प्रभावित हुए।

संसद परिसर में अचानक बजा सिक्योरिटी अलार्म, जवानों ने संभाला मोर्चा

चेन्‍नई के कई इलाकों में झटके महसूस किए गए, जिस बारे में लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर किए। भूकंप इतना तेज था कि यहां घरों के दरवाजे और खिड़कियां भी हिलने लगीं।

LIVE TV