फ्लोर टेस्ट पर बनेगी बात या फिर मिलेगी तारीख!

फ्लोर टेस्टनई दिल्ली। उत्‍तराखंड में राष्‍ट्रपति शासन के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। माना जा रहा है कि आज फ्लोर टेस्ट को लेकर कोई नतीजा निकल सकता है। यहां केंद्र सरकार भी बहुमत परीक्षण पर अपनी राय रखेगी।

फ्लोर टेस्ट पर बन सकती है बात

इस मामले पर पहले सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि फ्लोर टेस्ट पर सरकार गंभीरता के साथ विचार कर रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने ही सुप्रीम कोर्ट से शु्क्रवार यानी आज तक का समय मांगा था। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्‍तराखंड में फ्लोर टेस्‍ट का रास्‍ता आज ही साफ हो सकता है।

फिलहाल उत्तराखंड में राष्‍ट्रपति शासन लागू है। इसको लेकर उत्‍तराखंड और दिल्‍ली दोनों ही जगहों पर राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है। फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार को बताना था कि विधानसभा में हरीश रावत सरकार अपना बहुमत साबि‍त कर सकती है या नहीं। इसके साथ ही केंद्र को यह भी बताना था कि उन्‍होंने उत्‍तराखंड में राष्‍ट्रपति शासन क्‍यों लगाया?

वहीं इस सबसे पहले राष्‍ट्रपति शासन हटाने के हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत परीक्षण पर भी रोक लगा दी थी। आपको बता दें कि उत्तराखंड में पिछले महीने कांग्रेस के 9 विधायक बागी हो गए थे। इसके बाद से ही सरकार अल्पमत में आ गई थी। काफी राजनीतिक उथलपुथल के बाद केंद्र ने राष्ट्रपति शासन लगाया था।

इस मामले पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राष्ट्रपति शासन को हटाते हुए केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी। बाद में इसी फैसले के खिलाफ केंद्र सुप्रीम कोर्ट गया था जहां सुप्रीम कोर्ट ने राज्‍य में राष्ट्रपति शासन बरकरार रखा था। अभी भी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।

इस मामले पर अब उत्तराखंड में झारखंड के मॉडल पर कोर्ट की निगरानी में फ्लोर टेस्ट कराया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस बात के संकेत दिये थे। हालांकि कोर्ट ने फिलहाल इस बारे में कोई आदेश पारित नहीं किया था क्योंकि केंद्र सरकार ने फ्लोर टेस्ट कराने के कोर्ट के सुझाव पर गंभीरता से विचार करने की बात कहते हुए जवाब देने के लिए आज तक का समय मांग लिया। इसके बाद से ही माना जा रहा है कि आज उत्‍तराखंड मसले का हल निकल सकता है।

LIVE TV