संगम तट पर लोगों के लिए ये फ्लोटिंग बॉक्स बने आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट- सैय्यद रजा

प्रयागराज। कुंम्भ के लिए इन दिनों संगम तट पर थर्मोफैब्रिक फ्लोटिंग बॉक्स आकर्षण का केंद्र बने हुए है। माना जा रहा है श्राद्धालुओं को डूबने से बचाने और डेंजर जोन को पार न करने के लिए ये फ्लोटिंग बॉक्स इस बार कारगर साबित होंगे।

इन फ्लोटिंग बॉक्स की खासियत ये है कि ये पूरी नदी में लगे रहेंगे और इसके ऊपर भी लोग खड़े रह सकते हैं। इन फ्लोटिंग बॉक्स के ऊपर खड़े होने के लिए केवल जल पुलिस को ही तैनात किया जाएगा। इस बार 15 करोड़ के करीब श्राद्धालुओं के आने की संभावना है ऐसे में संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए जनसैलाब उमड़ेगा।

नयति हेल्थकेयर करेगी सुंदर लाल जैन अस्पताल का परिचालन

जिसको देखते हुए प्रशासन ने इन बॉक्स को अभी से ही संगम तट पर लगाने का काम शुरू कर दिया है। ये बॉक्स अभी से ही संगम तट पर आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है । इन फ्लोटिंग बॉक्सेस को रस्सी के सहारे तट के किनारे बांधा गया है।

कुंभ के शाही स्नान में डुबकी लगाने आयेंगे बॉलीवुड के मशहुर अभिनेता

कुंम्भ मेले के लिए ये पहली बार संगम तट पर आए हुए हैं। मुख्य स्नान पर्व पर ये बेरेगेटिंग का भी काम करेंगे। ये फ्लोटिंग बॉक्सेस उस समय भी ज़्यादा कारगर साबित होंगे जब कोई वीवीआइपी संगम में डुबकी लगाने आएंगे तब वो इन्ही बॉक्सेस के ऊपर चल कर संगम तक स्नान के लिए जाएंगे। माना जा रहा है कि 15 जनवरी से पहले और भी फ्लोटिंग बॉक्सेस को लगाया जाएगा।

 

LIVE TV