मैंने भारतीय सिनेमा की 2 सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में बनाईं : सुजॉय

फ्लॉप फिल्ममुंबई| फिल्मकार सुजॉय घोष को अपनी असफलताओं को स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है और यही वजह है कि वे धड़ल्ले से कहते हैं कि उन्होंने ‘भारतीय सिनेमा के इतिहास में दो सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में’ बनाईं। यह पूछे जाने पर कि एक निर्देशक के एक फ्लॉप फिल्म देने पर सिनेजगत कैसी प्रतिक्रिया देता है? सुजॉय ने बताया, “मैंने भारतीय सिनेमा के इतिहास में दो सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में- ‘होम डिलिवरी: आपको..घर तक’ और ‘अलादीन’ बनाई हैं। इसलिए आपको स्वीकार करना होगा कि आपने एक बुरी फिल्म बनाई और मैंने यह स्वीकार किया है।”

फ्लॉप फिल्म में हाल था खाली

उन्होंने कहा, “सबसे निर्णायक बात यह है कि हॉल पूरा खाली था। किसी ने फिल्म नहीं देखी। किसी को फिल्म पसंद नहीं आई।”

सुजॉय के खाते में विद्या बालन की मुख्य भूमिका वाली सफल फिल्म ‘कहानी’ भी आती है।

वह फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘टीई3एन’ के प्रचार में व्यस्त हैं। उन्होंने अपना सफल-असफल का फंडा समझाते हुए कहा, “अगर मेरी पिछली फिल्म फ्लॉप है, तो मैं एक फ्लॉप निर्देशक हूं। अगर मेरी पिछली फिल्म सफल है, तो मैं एक सफल निर्देशक हूं।”

LIVE TV