फ्लिपकार्ट और नोकिया ने साथ मिलकर लांच किया 55 इंच का TV, कीमत है 41999 रूपये

जानीमानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर स्मार्ट टीवी लांच किया है. आने वाली 10 दिसम्बर से इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी.  इस टीवी में ग्राहकों को 4K पिक्चर क्वालिटी का लाभ मिलेगा. कंपनी ने इस टीवी की कीमत 41,999 रुपये रखी है. इस टीवी की खरीद पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी खरीद पर नो-कास्ट ईएमआई का ऑफर भी दिया सकता है.

नोकिया Smart TV की खूबियाँ-

यह स्मार्ट टीवी ऐंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ऐंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. गूगल प्ले स्टोर से इसमें अपने पसंद के एप डाउनलोड कर सकते हैं. इस 4K टीवी में PureX क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 2.25 जीबी की रैम दी गई है. इस नोकिया स्मार्ट टीवी में इंटेलिजेंट डिमिंग टेक्नॉलजी, डॉल्बी विजन और HDR 10 जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव हैदराबाद पुलिस को भेंट करेंगी “गीता”, एनकाउंटर करने वाली पुलिस की कार्रवाई से जताई खुशी

बेहतर साउंड क्वालिटी

इस टीवी की साउंड क्वालिटी का काफी अच्छी है. कंपनी ने इसमें JBL की साउंड तकनीक का इस्तेमाल किया है. 55 इंच के Ultra HD डिस्प्ले वाले इस टीवी में बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है. डिस्प्ले का रेजॉलूशन 3840 x 2160 पिक्सल है. टीवी में Netflix और YouTube के लिए गूगल वॉइस असिस्टेंट की सुविधा भी दी गई है.

LIVE TV