फ्लाईओवर पर खड़े ट्रेलर में भिड़ी बस, चालक की मौत, 11 लोग हुए घायल

 दिल्ली से यात्रियों के लेकर लौट रही परिवहन निगम के अयोध्या डिपो की बस रौनाही थाना क्षेत्र के दिगंबरपुर (मुबारकगंज) फ्लाईओवर पर खड़े ट्रेलर में पीछे से जा टकराई। हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं। एक यात्री समेत तीन लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है। बस चालक राजेश पांडेय की लखनऊ पहुंचने से पहले रास्ते में ही मौत हो गई। नौ अन्य घायल यात्रियों को मामूली चोटें आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे का कारण फ्लाईओवर पर अंधेरा होना बताया जा रहा है।

हादसा मंगलवार-बुधवार की रात्रि ढाई बजे के आसपास का है। हादसे के बाद मची चीख पुकार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया। निगम की सूची के मुताबिक घायल यात्रियों में शत्रुघ्न दास (53) पुत्र सीताराम निवासी गोपालगंज-बिहार, रणधीर सिंह (37) पुत्र शिवबहादुर सिंह निवासी दुबौलिया-जिला बस्ती, सहयोगी चालक शैलेंद्र प्रताप सिंह (40) पुत्र विदेश्वरी सिंह निवासी हलियापुर-सुल्तानपुर, शिवबहादुर (25) पुत्र रामलाल सिंह निवासी दुबौलिया बाजार-बस्ती, शिखा सिंह (30) पत्नी रणधीर सिंह दुबौलिया बाजार बस्ती, मो. अरशद (19) पुत्र जुमराती अली निवासी सिकरीगंज-गोरखपुर, अभिषेक यादव (18) पुत्र उमंगराम निवासी महानाग बैसाली बिहार, कंचन कुमारी (18), करिश्मा (17) पुत्रियां इंद्र पासवान निवासी नालंदा-बिहार, गुंजा (42) निवासी गोरखपुर व परिचालक रंजीत सिंह घायल हो गए।

गंभीर रूप से घायल मुख्य चालक राजेश पांडेय, सहयोगी चालक शैलेंद्र प्रताप सिंह और यात्री शत्रुघ्न दास को लखनऊ रेफर कर दिया गया। शेष अन्य को मामूली चोटें आई है। चालक राजेश पांडेय की रास्ते में ही मौत हो गई। रौनाही थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि परिवहन निगम की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

……………………..

हादसे में युवक की मौत

पटरंगा: हाइवे पर गुरुवार की सुबह बाकरपुर गांव के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वाहन की पहचान नहीं हो सकी है। हाइवे चौकी प्रभारी रामचेत यादव ने बताया कि मृतक की पहचान पूरे लोनियन मजरे सिठौली निवासी सुरेश कुमार के रूप में हुई है। विधायक रामचंद्र यादव ने मृतक के घर पहुंच शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

LIVE TV