नोटबंदी का असली रंग, गरीब घूमेंगे फ्लाइट में, अमीर लगाएंगे लाइन

फ्लाइटनई दिल्ली। जेट एयरवेज ने साल के अंत में अपने ग्राहकों को तोहफा देने का फैसला लिया है। इसके तहत अब आप जेट एयरवेज की फ्लाइट में महज 899 रुपए देकर सफर कर सकते हैं। एयरलाइन की घोषणा के अनुसार सोमवार मध्यरात्रि से दो दिसंबर तक टिकट बुकिंग कराने वालों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इस ऑफर के तहत बुकिंग की तारीख से 15 दिनों तक की यात्रा के लिए इकोनॉमी क्लास के हवाई टिकट बुक कराए जा सकेंगे। एयरलाइन की घोषणा के अनुसार इस किराए में सभी टैक्स भी शामिल होंगे।

जेट एयरवेज के चीफ कमर्शियल ऑफिसर जयराज शनमुगम की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “एंड ऑफ ईयर सेल हमारा अपने मेहमानों को धन्यावद कहने का तरीका है जिन्होंने हमें अपनी सेवा करना का मौका दिया। इस सेल का समय हमारे मेहमानों के लिए बिल्कुल मुफीद है क्योंकि वो इससे नए साल का जश्न अपने दोस्तों और परिजनों के साथ मना सकेंगे।

खबरों के मुताबिक पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से आम जनता को कई तरह की राहतें मिलने की उम्मीदें हैं। फिर चाहें घर के दामों में कमी आने की बात हो या फिर लोन की दरें घटना। बताया जा रहा है कि आने वाले वक्त में नोटबंदी की वजह से आम जनता को बहुत फायदा होगा।

LIVE TV