फ्रेंच ओपन : हेवेट व्हील चेयर खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटिश

फ्रेंच ओपनपेरिस। फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में व्हीलचेयर पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीतने वाले एल्फी हेवेट पहले ब्रिटिश खिलाड़ी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हेवेट ने अर्जेटीना के गुस्तावो फर्नादेज को मात देकर अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। हेवेट ने गुस्तावो को 0-6, 7-6, 6-2 से हराया। हेवेट का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।

यह भी पढ़े :-बोल्ट ने गृहनगर जमैका में जीती 100 मीटर की रेस

विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज हेवेट ने इस ऐतिहासिक जीत के बाद बयान में कहा, “मुझे इस सप्ताह अपने प्रदर्शन को लेकर अच्छा महसूस हो रहा था। मुझे अपनी जीत पर भरोसा नहीं हो रहा है।”

यह भी पढ़े :-फुटबॉल : विश्व कप क्वालीफायर में इंग्लैंड टीम की कप्तानी करेंगे केन

शनिवार को हेवेट अपने ब्रिटिश साथी गार्डन रीड के साथ पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उन्हें फ्रांस के स्टीफेन हु़डेट और निकोलस प्रीफर के हाथों हार मिली।

प्रीफर और हुडेट ने यह मैच 6-4, 6-3 से जीता। रियो ओलम्पिक के फाइनल में भी प्रीफर और हुडेट ने रीड और हेवेट को हराया था।

LIVE TV