दिल पर राज करने आया फ्रीडम 251, फर्स्ट लुक Leak

फ्रीडम 251मोबाइल जगत में अपने नाम, खूबियों और दाम की वजह से चर्चा में आने वाला फ्रीडम 251 मोबाइल जल्द लोगों के हाथ में आने वाला है।रिंगिंग बेल कंपनी के सीईओ मोहित गोयल ने अपना वादा पूरा करते हुए गुरुवार को बताया कि इस फोन की दो लाख यूनिट बाजार में आने को तैयार है।

फ्रीडम 251 होगा 4 जुलाई तक हाथ में

उम्मीद जताई जा रही है कि चार जुलाई तक यह मोबाइल बाजार में आ जाएगा। फिलहाल फ्रीडम 251 के फर्स्ट लुक का वीडियो वायरल हुआ है।

इस वीडियो के आधार पर फ्रीडम 251 की दो कलर वेरिएंट ब्लैक और वाइट में आने की उम्मीद है। इस फोन के पीछे फ्रीडम 251 का लोगो बना होगा, जो इस स्मार्टफोन की पहचान है।

इस स्मार्टफोन में चार इंच डिस्प्ले के साथ (940×540) पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन होगा।

एंड्राइड किटकैट वर्जन पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 8GB इंटरनल मेमोरी है। इसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। रियर कैमरा 3.2 MP और फ्रंट 0.3 होगा।

अपनी फीचर्स और खूबियों के आधार पर बैटरी महज 1450mAh की है।

कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ़ उन्हीं के हाथ में आ सकेगा, जिनका नाम लकी ड्रा में सामने आएगा। जल्द ही इसके लिए कंपनी एक लकी ड्रा आयोजित करने वाली है|

कंपनी का कहना है कि हमने फ्रीडम 251 के 10-10 हजार यूनिट हर स्टेट में देने का फैसला किया है। कंपनी के पास 7.5 करोड़ रजिस्ट्रेशन आ चुके हैं, जिन्हें भारत और विदेश के लोगों ने रजिस्टर किया था। इन रजिस्ट्रेशन को करने वालों में यूपी के 2.8 करोड़ और बिहार के दो करोड़ लोग शामिल हैं।

LIVE TV