फ्रांस ने इराक में आईएस के खिलाफ छेड़ा अभियान, तैनात किया सबसे बड़ा युद्धपोत

फ्रांस ने इराक पेरिस। फ्रांस ने इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अपने सबसे बड़े युद्धपोत चार्ल्स डी गॉल से नए अभियान की शुरुआत की है। उसका मकसद आईएस के चंगुल से मोसुल को मुक्त कराना है।

फ्रांस ने इराक में शुरू किया अभियान

स्थानीय समाचार चैनल ‘बीएफएमटीवी’ की रिपोर्ट के अनुसार, युद्धपोत से उड़े आठ राफेल लड़ाकू विमान पूर्वी भूमध्यसागर पर देखे गए, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इन फ्रांसीसी विमानों ने हवाई हमले किए या फिर वह निरीक्षण अभियान पर थे।

‘बीएफएमटीवी’ चैनल से बात करते हुए ग्राउंड फोर्सेज डिवीजन के जनरल विन्सेंट डेसपोर्ट्स ने कहा कि इराक में आतंकवादी समूह के खिलाफ लड़ाई में विमानवाहक पोत की तैनाती महत्वपूर्ण है लेकिन यह स्थितियों में परिवर्तन नहीं कर सकती है।

LIVE TV