फ्यूजीफिल्म ने 5,999 रुपये में ‘इंस्टैक्स मिनी 9’ उतारा

फ्यूजीफिल्ममुंबई| फ्यूजीफिल्म इंडिया प्रा. लि. ने गुरुवार को नया ‘इंस्टैक्स मिनी 9’ कैमरा भारतीय बाजार में 5,999 रुपये की कीमत में उतारा। यह एक इंस्टैंट कैमरा है, जिससे तस्वीरें खींचते ही उसका प्रिंट आउट निकल आता है।

यह कैमरा लेंस के बगल में एक सेल्फी मिरर के साथ आता है, ताकि एकदम सही एंगल से तस्वीरें निकाली जा सकें।

फ्यूजीफिल्म के सहायक उपाध्यक्ष एस.एम. प्रसाद ने एक बयान में कहा, “हम इंटेक्स परिवार में नया प्रतिष्ठित कैमरा ‘इंस्टैक्स मिनी 9’ का स्वागत करते हैं, जो उन्नत प्रौद्योगिकी और उन्नत फीचर्स से लैस है। इस नए उत्पाद को भारतीय युवाओं की बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।”

‘इंस्टैक्स मिनी 9’ क्लोज-अप लेंस से लैस है। इसके अलावा इसमें एपरचर की सेटिंग के लिए ऑटोमेटिक एक्सोपजर मेजरमेंट है तथा हाईकी मोड है जिससे प्रयोक्ता उज्जवल तस्वीरें ले सकते हैं।

फ्यूजीफिल्म की इंस्टैक्स परिवार में मिनी 25, मिनी 70, मिनी 90, वाइड 300 और मिनी हैलो किटी पहले से है।

LIVE TV