फौजी बना नशा तस्कर , फ़ौज की नौकरी छोड़ करने लगा गांजा सप्लाई !

रिपोर्ट – लोकेश टण्डन

मेरठ: सरहद पर देश की रक्षा करते हुए देश के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर देने वाला फौजी ही जब देश की जनता को नशाख़ोरी में धकेले तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा।

ऐसा ही मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में सामने आया है जहां एक फौजी आर्मी की नौकरी छोड़कर बड़े पैमाने पर गांजा सप्लाई का धंधा करने लगा।
हैरत की बात तो ये है कि ये एक्स फौजी आर्मी के यूनिफॉर्म पहनकर आर्मी के बक्से में गांजा सप्लाई करने का काम किया करता था।

दरअसल, मामला मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र का है जहां पर मुखबिर की सूचना पर थाना दौराला पुलिस ने छापेमारी करते हुए गांजा सप्लायरों को पकड़कर उनसे 200 किलो गांजा बरामद किया है।

साइबर क्राइम: फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी करने वाला रंगेहाथों हुआ गिरफ्तार !

पुलिस ने गोपीनाथ साहू और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें की गांजा सप्लायर गोपीनाथ साहू पहले आर्मी में तैनात था।
2005 में आर्मी की नौकरी छोड़ नशा तस्कर बन गया। जानकारी के लिए बता दें पहले भी गांजा सप्लाई करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने साहू को जेल भेजा था।

गोपीनाथ साहू नाम का फौजी 200 किलो गांजे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने फौजी के पास से 200 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने बताया की फौजी बेरामपुर जिला गंजाम उड़ीसा का रहने वाला है जिसको पुलिस ने आज थाना दौराला क्षेत्र से धर दबोचा।

LIVE TV