फौजी के परिवार पर दबंगों ने किया हमला, पत्नी से मारपीट कर कपड़े फाड़े

रिपोर्ट- कपिल सिंह/बुलंदशहर

यूपी के बुलंदशहर में दबंगों के हौंसले कितने बुलन्द हैं इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि दबंगों ने सरहदों पर रहकर देश की रक्षा करने वाले जवान के परिवार पर हमला करने में भी कोई गुरेज़ नहीं समझा।

आरोप है कि दबंगों ने ना सिर्फ फौजी की पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की, बल्कि पीड़िता के कपड़े तक फाड़ दिए।पीड़िता ने फौजी पति के साथ बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारियों की चौखट पर आकर न्याय की गुहार लगाई है।

फौजी पर दबंगों का हमला

बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारियों की चौखट पर न्याय की आस लिए खड़ा ये परिवार, सेना के उस जवान का परिवार है जो सरहदों पर रहकर वैसे तो देश की रक्षा करता है, मगर आज फौजी अपने परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए वर्दी में ही पुलिस के आला अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर लगा रहा है।

आरोप है कि फौजी के गाँव के ही कुछ दबंगों ने मामूली कहासुनी के बाद जवान के परिवार पर हमला कर दिया, आरोप ये भी है कि इस दौरान दबंगों ने पीड़ित जवान की पत्नी और साली के कपड़े तक फाड़ दिए।

इतना ही नहीं आरोप तो यहां तक है कि शिकायत के बाद भी सलेमपुर पुलिस ने दबंग आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाही करना ज़रूरी नहीं समझा, जिसके बाद पीड़िता अपने फौजी पति के साथ बुलंदशहर एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

अगर पीड़िता के पति की माने तो शिकायत के बाद जहां सलेमपुर पुलिस दबंगों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाही करने को तैयार नहीं है, तो वहीँ ग्राम प्रधान भी पीड़ित फौजी, और उसके परिवार पर फ़ैसले का दवाब बना रहा है।

आठ दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार

वही मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधिकारियों की ओर से आरोपियों के ख़िलाफ़ तत्काल मुक़दमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

जबकि पुलिस अधिकारियों की ओर से दावा किया जा रहा है कि पीड़िता का मेडिकल भी कराया जा रहा है।

हालांकि मामला मीडिया के सामने आने के बाद बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारी आरोपियों के ख़िलाफ़ जल्द कार्रवाही कराने का दावा ज़रूर कर रहे हैं।

लेकिन सवाल ये उठता है कि पीड़िता की तहरीर पर दबंगों के ख़िलाफ़ अब तक मुक़दमा दर्ज क्यों नहीं किया गया था ?

खैर अब देंखने वाली बात ये होगी कि पुलिस के आला अधिकारी पीड़ित फौजी को इंसाफ दिला पाते हैं, या नहीं ?

LIVE TV