फोर्ड की चीन में बिक्री 6 प्रतिशत बढ़ी

फोर्डशिकागो। चीन में 2016 की पहली छमाही में फोर्ड वाहन की बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 5,77,097 रही है।

कंपनी की वेबसाइट पर जारी घोषणा के मुताबिक, 2016 के शुरुआती छह महीनों में चीन में कंपनी ने कुल 5,68,609 वाहन बेचे हैं।

कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 434,645 रही है। इसमें सालाना आधार पर पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

जियांगलिन मोटर कॉर्पोरेशन की बिक्री सात प्रतिशत घटकर 121,514 रही है। चीन में कंपनी के लिंकन ब्रांड ने 12,450 वाहन बेचे हैं।

इससे पहले, फोर्ड मोटर कंपनी ने फीडस्टाॅक के रूप में कार्बनडाइ ऑक्साइड का प्रयोग करके नये फोम एवं प्लास्टिक पदार्थों का विकास किया था| कंपनी के वाहनों के उत्पादन में पांच सालों में नये बाॅयोमैटेरियल दिखने भी लगेंगे|

कंपनी के सीनियर टेक्नीकल लीडर डेबी मीलेस्की ने बाते था कि फोर्ड पेट्रोलियम आधारित फोम एवं प्लास्टिक के प्रयोग में कटौती करके पर्यावरण पर अपना प्रभाव कम करने की दिशा में कार्य कर रहा है|

LIVE TV