फॉक्सवैगन ने 30,000 कर्मचारियों की छंटनी का किया ऐलान

फॉक्सवैगन बर्लिन| जर्मनी की ऑटो दिग्गज कंपनी फॉक्सवैगन ने शुक्रवार को कहा कि वह 30,000 नौकरियों में कटौती कर रही है। कंपनी ने ऐसा बड़े उत्सर्जन घोटाले के मद्देनजर हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए किया है। सीएनएन के मुताबिक, कार निर्माता कंपनी ने कहा कि यह कटौती लागत को कम करने के लिए जरूरी थी। कंपनी जर्मनी में अपने संयंत्रों को नए सिरे से व्यवस्थित कर रही है।

सर्वाधिक 23,000 कर्मचारियों की नौकरी घरेलू बाजार (जर्मनी) में जाएगी।

कंपनी ने कहा कि जर्मनी में छंटनी यूनियन नेताओं की सहमति से की गई है। इसके लिए नियमों का ख्याल रखा जाएगा।

फॉक्सवैगन के दुनिया भर में 610,000 कर्मचारी हैं।

कार निर्माता कंपनी कई अरब राशि के जुर्माने और मुआवजे के भुगतान का सामना कर रही है। कंपनी पर यह जुर्माना उत्सर्जन परीक्षण में धोखाधड़ी को लेकर लगाया गया है।

LIVE TV