चीन के बाजार से फॉक्सवैगन 1,993 वाहन वापस लेगी

फॉक्सवैगनबीजिंग। वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन चीन में 1,993 वाहनों को वापस लेने जा रही है। कारके कंट्रोल मॉडयूल (बीसीएम) में खामी की वजह से इन्हें बाजार से वापस लिया जाएगा।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, इन कारों को 20 फरवरी से बाजार से वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे नौ फरवरी 2016 से 30 मई 2016 के बीच निर्मित एवं आयातित 1,476 मैगटन मॉडल शामिल हैं।

इसके साथ ही नौ फरवरी 2016 और दो जून 2016 के बीच निर्मित मैगटन चारपहिया वाहन सीरीज के 517 शॉमिल हैं।

बीसीएम में खामी से कार चलाने के दौरान दिक्कते आ सकती है जिससे जोखिम बढ़ सकता है। कंपनी ने सभी वाहनों के खराब हिस्सों को बिना शुल्क के दुरुस्त करने का वादा किया है।

LIVE TV