फैन्स के लिए Good News लेकर आ रही मल्लिका शेरावत, इस सरप्राइज के साथ हैं तैयार

मल्लिका शेरावत लंबे समय से खामोश हैं और एक्टिंग के मोर्चे पर कुछ अनोखा नहीं कर रही थीं. मल्लिका शेरावत ALT Balaji की नई वेब सीरीज के साथ दर्शकों के दिलों में दस्तक देने आ रही हैं. मल्लिका शेरावत अपनी इस वेब सीरीज की शूटिंग तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर डाल रही हैं और फैन्स को लगातार अपडेट दे रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BtScU17hOq-/?utm_source=ig_embed

मल्लिका शेरावत इस वेब सीरीज में तुषार कपूर  के साथ नजर आएंगी और ये हॉरर-कॉमेडी  है. इस तरह वेब सीरीज के इस दौर में मल्लिका शेरावत  अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने के लिए आ गई हैं, और इसके लिए हॉरर-कॉमेडी से बेहतर और क्या हो सकता था.

मर्डर ‘ फेम एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की इस वेब सीरीज को गोलमाल सीरीज की फिल्में लिखने वाले फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं. मल्लिका शेरावत की इस वेब सीरीज की कहानी कुछ दोस्तों की हैं जो एक खाली पड़े रेसॉर्ट में जाते हैं और इसके बाद कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो उनकी समझ से परे हैं. मल्लिका शेरावत इस सीरीज में घोस्ट के किरदार में हैं और ग्लैमर का छौंक लगाने वाली एक्ट्रेस को इस अंदाज में देखना काफी मजेदार होगा. यही नहीं, उन्होंने तो अपने ऐब्स भी बना लिए हैं.

https://www.instagram.com/p/BtK29vlBn1h/?utm_source=ig_embed

मल्लिका शेरावत का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ है और उनका असली नाम रीमा लाम्बा है. उन्होंने 2003 में ‘ख्वाहिश’ फिल्म से डेब्यू किया था. 2004 में उनकी फिल्म ‘मर्डर’ ने तो उन्हें लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचा दिया. ‘मर्डर’ हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘अनफेदफुल’ का हिंदी रीमेक थी. 2005 में मल्लिका शेरावत जैकी चैन के साथ ‘द मिथ’ में भी नजर आई थीं. मल्लिका का ‘गुरु (2007)’ फिल्म का स्पेशल सॉन्ग ‘मैया मैया’ जबरदस्त ढंग से पॉपुलर हुआ था. फिर ‘वेलकम (2007)’ में भी वे नजर आई थीं.

LIVE TV