ये 4 आसान से ‘फेस पैक’ गर्मियों में आपके चेहरे को रख सकते हैं सुरक्षित

अक्सर गर्मियों में तेज धुप में चेहरे की रौनक खत्‍म हो जाती है। साथ तेज धुप मे चेहरा काला पड़ जाता है। ऐसे मे लोग चेहरे की स्किन हेल्‍दी और ग्‍लोइंग रखना चाहते है। कई लोग इन सब से बचने के लिए केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है। जो स्किन के लिए नुकसान दायक होती है। ऐसे मे आज जानते है कुछ घरेलू उपायों के बारे मे –

ये 4 आसान से 'फेस पैक' गर्मियों में आपके चेहरे को रख सकते हैं सुरक्षित

नारियल पानी –
नारियल के पानी में एंटीबैक्‍टीरियल तत्‍व होते है जो चेहरे को इंफेक्‍शन होने से बचाता है। गर्मियों में होने वाली ऑयली स्किन और कील-मुंहासों की समस्या होने पर नारियल के पानी से चेहरा धो ले। ऐसा कुछ दिन करने से चेहरे पर रंगत आती है।

जानिए पहली बार इस बैंक ने गवर्नर पद के लिए निकाली वैकेंसी, सैलरी है…

आम –
तेज धुप के कारण चेहरे पर ब्‍लैकहेड की समस्‍या होने लगती है। ऐसे मे इन समस्या से छुटकारा पाने के लिए आम के पल्‍प, मिल्‍क पाउडर और शहद को एक जगह मिलाकर चेहरे पर लगाएं। अंत मे चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

तरबूज –
गर्मियों मे तेज धुप से झुलसी त्‍वचा को ठीक करने मे तरबूज मददगार है। इसके ल‍िए तरबूज के सफेद भाग का रस निकालकर उसमें शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट बाद पानी से चेहरा धो ले।

जानें बाजार जैसा पेठा घर पर बनाने का आसान तरीका

दही –
दही नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। दही स्किन के दाग-धब्बों को भी दूर करने मे मददगार है। दही डेड स्किन सेल्स को हटाकर रोम छिद्रों को टाइट कर देता है। जो गर्मियों मे होने वाली स्किन समस्या को दूर करता है।

LIVE TV