फेसबुक रोज डिलीट कर रहा 10 लाख अकाउंट, ये एक गलती आप पर भी पड़ सकती है भारी…

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरुरी हो सकती है। जी हां, फेसबुक इन दिनों रोजाना 10 लाख अकाउंट डिलीट या ब्लॉक कर रहा है।

जिसकी जानकारी फेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने दी है। इसके अलावा कंपनी ने दो नए फीचर शेयर यू वोटेड और कैंडिडेट कनेक्ट को लॉन्च किया है।

दरअसल, अजीत मोहन ने जानकारी देते हुए कहा है कि फेसबुक इन दिनों रोजाना तकरीबन 10 लाख अकाउंट डिलीट या ब्लॉक कर रहा है।इन सभी फर्जी अकाउंट की पहचान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) की मदद से की जा रही है।

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि भारत में होने वाला लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ करा सकें, इसके लिए हम पिछले 18 महीने से इस पर काम कर रहे हैं और इसके लिए दर्जनों लोगों की टीम लगाई गई है।

जानिए आखिर क्यों पुलिस से बचने के लिए ये युवक 22वीं मंजिल पर लटक गया ,बुलाना पड़ा बचाव दल को

वहीं मोहन ने ये भी कहा है कि हम जल्द ही सिंगापुर और डबलिन में नए रीजनल ऑपरेशन सेंटर शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें इंजीनियर, ऑपरेशन स्पेशलिस्ट और डाटा साइंटिस्ट की टीम को काम पर लगाया जाएगा। यहां भी एआई और एमएल की मदद से फेक न्यूज और कंटेंट पर रोक लगाया जाएगा।

LIVE TV