फेसबुक पर फैले ‘My First Video’ वायरस से बचें कुछ ऐसे

एजेंसी/l_Untitled-1460383081फेसबुक पर एक खतरनाक वायरस ने हमला कर दिया है। कई लोग अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने की भी शिकायत कर रहे हैं। यह वायरस ‘MY FIRST VIDEO नाम से आपके इनबॉक्स में आता है। और आगर आप के इनबॉक्स में भी यह वायरस आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है।

यह वायरस यूजर की जानकारी के बगैर ही उसके फेसबुक अकाउंट से दूसरे यूजर के इनबॉक्स में मैसेज भेज देता है। इस मैजेस के साथ यूजर के फेसबुक अकाउंट पर लगी फोटो नजर आती है और नीचे लिखा होता है My First Video । सामने वाला यूजर वीडियो को देखने के लिए जैसे ही मैसेज पर क्लिक करता है, वायरस उसके अकाउंट में प्रवेश कर जाता है। इसके बाद वह यूजर उस कंप्यूटर पर अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग-आउट नहीं कर पाता है।

ऐसे करें पहचान

कंप्यूटर पर खतरनाक क्रोम एक्सटेंशन की पहचान मुश्किल नहीं है। इसके लिए सबसे पहले गूगल क्रोम की सेटिंग्स में जाएं। यहां स्क्रीन पर बाईं ओर ऊपर की तरफ हिस्ट्री के नीचे एक्सटेंशन का विकल्प दिखाई देगा।

इस पर क्लिक करने पर कंप्यूटर में मौजूद सभी एक्सटेंशन की सूची आ जाएगी। अगर कोई ऐसा एक्सटेंशन नजर आ रहा है, जो आपने इंस्टॉल नहीं किया है तो उसके नीचे दिए गए डिटेल्स के विकल्प पर जाएं। इससे पता चलेगा कि संबंधित एक्स्टेंशन को कंप्यूटर से जुड़ी कितनी चीजों तक पहुंच हासिल है।

ऐसे हटा सकते हैं वायरस

कोई भी क्रोम एक्सटेंशन गैरजरूरी है या फिर निजी  डाटा में ताकझांक कर रहा   है तो उसे आसानी से हटाया जा सकता है। इसके लिए उस एक्सटेंशन के सामने दिए गए डिलीट बटन पर क्लिक करें। संदिग्ध क्रोम एक्सटेंशन को हटाने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदलना न भूलें। इससे अकाउंट सुरक्षित हो जाता है।

LIVE TV