फेसबुक ने मैसेंजर रूम और वीडियो कॉलिंग एक साथ लाने की तैयारी में…

नई दिल्ली।कोरोनावायरस कहर के कारण लॉकडाउन में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने के लिए घर बैठे ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए  एक साथ कई यूजर्स को इस एप्लिकेशन में शामिल किया गया है।वहीं इन दिनों जूम और गूगल मीट की है। फेसबुक भी अपने ‘मैसेंजर रूम’ वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म को WhatsApp Web के साथ लाने जा रहा है।

फेसबुक ने इस वीडियो प्लेटफॉर्म को कुछ वक्त पहले ही लॉन्च किया था, लेकिन अब इसे और प्रभावी बनाने के लिए सोशल मीडिया की सबसे बड़ी कंपनी अपने स्वामित्व वाली व्हॉट्सएप वेब के साथ इसे लाने जा रही है. आने वाले वक्त में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बढ़ती मांग को देखते हुए और व्हॉट्सएप वेब के इस्तेमाल को देखते हुए कंपनी ये कदम उठा रही है।

कढ़ी स्पेशल: चटपटी टेस्टी आमरस कढ़ी के चटकारे भुला देंगे सबकुछ

व्हॉट्सएप से जुड़े अपडेट और कई तरह की जानकारी शेयर करने वाली वेबसाइट WABetainfo के मुताबिक, वेब प्लेटफॉर्म के लिए नए अपडेट (2.2019.6) में मैसेंजर रूम शॉर्टकट को एड करने जा रही है।
50 यूजर्स तक ले सकते हैं हिस्सा

WABetainfo की रिपोर्ट में एक व्हॉट्सएप वेब का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें अटैचमेंट वाले लिंक पर क्लिक करने पर 4 की जगह 5 ऑप्शन आएंगे. इसमें कॉन्टेक्ट के नीचे मैसेंजर रूम का ऑप्शन आएगा. इस पर क्लिक कर यूजर्स को एक रूम बनाने का ऑप्शन दिया जाएगा और रूम बनाने के बाद यूजर बाकी यूजर्स को लिंक भेज कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू कर पाएंगे.

फेसबुक के मैसेंजर रूम वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म में 50 लोग एक साथ कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. इसके लिए फेसबुक अकाउंट की जरूरत नहीं है. कॉन्फ्रेंस होस्ट करने वाले यूजर की ओर से भेजे लिंक पर क्लिक कर यूजर्स बिना अकाउंट के भी ज्वाइन कर सकते हैं.

LIVE TV