फेसबुक ने चुपचाप उतारा ये फीचर, फर्जी अकाउंट बनाने वालों की खैर नहीं!

facebook-1458905672एजेन्सी/फेसबुक पर अब आपके नाम से कोई दूसरा व्यक्ति  फर्जी अकाउंट नहीं बना पाएगा। अगर किसी ने एेसा किया तो वह व्यक्ति तुरंत पकड़ा जाएगा।

फेसबुक के मुताबिक यह फीचर महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए लाया जा रहा है। फेसबुक ने यह फीचर नवंबर में टेस्ट किया था। यह 75 फीसदी दुनिया में लाइव हो चुका है।

जब फेसबुक इस बात का पता लगा लेगा कि कोई अन्य यूजर आपके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर अकाउंट बना सकता है, तो वह आपको तुरंत अलर्ट कर देगा। इसके तहत फेसबुक आपको नोटिफिकेशन भेजेगा।

एेसे पकड़ा जाएगा फर्जी अकाउंट बनाने वाला

अगर कोई आपकी फोटो या नाम का इस्तेमाल करेगा तो फेसबुक आपको नोटिफिकेशन भेजेगा। इसमें आपको यह जानकारी दी जाएगी कि कोई अन्य यूजर आपके नाम और प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल कर फर्जी  अकाउंट बना रहा है। फेसबुक का नोटिफिकेशन प्रोसेस ऑटोमेटेड होगा।

फेसबुक की टीम उन सभी प्रोफाइल्स की मैन्युअली समीक्षा करेगी जो सवालों के घेरे में हैं। आपको यह बात फेसबुक के साथ कन्पफर्म करनी होगी कि बनाया गया प्रोफाइल फर्जी है।

महिला उत्पीड़न रोकना है मकसद

फेसबुक यह फीचर खासतौर पर महिलाओं के लिए ला रहा है ताकि उसके प्लेटफॉर्म पर होने वाले महिला उत्पीडऩ को रोका जा सके और फेसबुक यूज करते वक्त महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें।

इस फीचर को लाने से पहले फेसबुक ने यूजर्स,गैर सरकारी संगठनों,सामाजिक कार्यकर्ताओं और अन्य समूहों से राउंड टेबल चर्चाएं की थी।

LIVE TV