फुटबाल : एशियन कप के लिए भारतीय टीम घोषित

अबु धाबी| भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने आगामी एएफसी एशियन कप टूर्नामेंट के लिए गुरुवार को 23 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। अगले महीने होने वाले एशियन कप में भारत को अपना पहला मैच छह जनवरी को थाईलैंड से, 10 को संयुक्त अरब अमीरत (यूएई) से और 14 जनवरी को बहरीन से खेलना है।

कांस्टेनटाइन ने टीम की घोषणा करने के बाद कहा, “यह जरुरी है कि हम अपनी निरंतरता कायम रखें। चुने गए खिलाड़ियों में से अधिकतर हमारे साथ हैं।”

उन्होंने कहा, “23 के अलावा अन्य पांच (28 में से चुने गए) भी दो जनवरी तक हमारे रहेंगे ताकि किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर इन पांचों में किसी को भी मैदान में उतारा जा सके। हमारे लिए यह एक बड़ा टूर्नामेंट है और हमें उम्मीद है कि ये खिलाड़ी अच्छा काम करेंगे।”

भारतीय टीम अपने 23 खिलाड़ियों के साथ 20 दिसंबर को ही यहां पहुंच गई थी ताकि वह यहां की परिस्थितियों में खुद को ढाल सके।

भारतीय फुटबाल टीम :-

गोलकीपर :- गुरप्रीत सिंह संधु, विशाल कैथ, अमरिंदर सिंह।

डिफेंडर :- प्रीतम कोटाल, संदेश झिंगन, अनस एदाथोडिका, सलाम रंजन सिंह, सार्थक गोलुई, सुभाशीष बोस और नारायण दास।

मिडफील्डर :- उदांता सिंह, जैकीचंद सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, प्रणॉय हल्दर, अनिरुद्ध थापा, विनीत राय, रॉलिगं बोर्जेस, अशिक कुरुनियान और हालीचरण नारजारे।

फारवर्ड :- सुनील छेत्री, जेजे लालपेखलुआ, बलवंत सिंह और सुमित पसी।

LIVE TV