फुटबाल : अल्वेस ने रियल सोसिएदाद को दी मात

सेन सेबस्टियन। अल्वेस ने स्पेनिश लीग के एक मैच में रियल सोसिएदाद को 1-0 से हरा दिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, यहां एनोएटा स्टेडियम में पूरे सीजन में केवल एक मैच जीतने वाली रियल सोसिएदाद के पास शुक्रवार को खेले गए मैच के पांचवें मिनट में ही गोल करने का मौका था। लेकिन उसके खिलाड़ी जॉनी लगातार दो मौकों पर गोल नहीं दाग पाया।

इसके बाद 11वें मिनट में जोनाथन क्लेरी ने शानदार हेडर लगाते हुए गोल कर दिया और अल्वेस मैच में 1-0 से आगे हो गया।

इसके बाद रियल सोसिएदाद के कोच एसियर गेरिटानो ने 16 वर्षीय एंडर बारेनेटक्सी को 85वें मिनट में मैदान में भेजा।

युवा खिलाड़ी बारेनेटक्सी पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका जन्म 21वीं सदी में हुआ है और वह स्पेनिश लीग में खेल रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद स्कोर में कोई बदलाव नहीं हुआ और अल्वेस ने 1-0 से मुकाबला जीत लिया।

सोमालिया : राष्ट्रपति भवन के पास 2 बम विस्फोट, 8 लोग मारे गए

इस जीत के बाद अल्वेस 28 अंकों के साथ स्पेनिश लीग में पाचवें नंबर पर है। उनकी लगातार चार मैचों के बाद यह पहली जीत है।

वहीं, रियल सोसिएदाद की यह लगातार चौथी हार है। वह 19 अंकों के साथ 15वें नंबर पर हैं।

LIVE TV