फीफा 2022 विश्व कप में बढ़ा सकती हैं टीमों की इतनी संख्या

दोहा। विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा के प्रमुख ने कहा कि वे कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या को 32 से बढ़ाकर 48 करने की योजना पर विचार कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फीफा ने पिछले वर्ष ही विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या को बढ़ाकर 48 करने का निर्णय लिया था लेकिन उसे 2026 तक लागू किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा था।

हालांकि, फीफा अध्यक्ष गियानी इंफैन्टिनो ने गुरुवार को संकेत दिए की 2022 में ही टीमों की संख्या 48 हो सकती है।

‘जादूगर’ गहलोत अंतत: एक बार फिर मुख्यमंत्री, ऐसा रहा है इनका इतिहास

इंफैन्टिनो ने कहा, “हमने अपने सदस्यों के विचारों को भी सुना है। अभी तक ज्यादा बहुमत इसके पक्ष में है क्योंकि 16 अधिक देशों के भाग लेने से न सिर्फ इन 16 देशों पर विश्व कप का बुखार चढ़ेगा बल्कि 50 या 60 देश विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का सपना देख सकते हैं।”

दिनाकरन के वफादार सेंथिल बालाजी ने थामा द्रमुक का दामन

उन्होंने कहा, “ऐसा करना संभव होगा या नहीं, यह एक अलग सवाल है।”

इंफैन्टिनो ने कहा कि फीफा मार्च में अंतिम निर्णय लेगा।

LIVE TV