फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तरह की ठगी, नकली CBI बन लूटे लाखों !

हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में नकली सीबीआई अधिकारी बन लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. गुरुग्राम के सेक्टर 9-ए में रहने वाले निशांत शर्मा के घर 3 जुलाई को 2 शख्स खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर घर में दाखिल हो गए और परिवार वालों पर पुलिसिया रौब दिखाने लगे.

दोनों फर्जी सीबीआई अधिकारियों ने निशांत के परिवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिसमें निशांत के खिलाफ मथुरा में चल रहे मामले को रफा-दफा करने की एवज में 50 लाख की रकम की डिमांड की गई. पीड़ित निशांत के पिता ने डरते हुए 2 लाख 85 हजार कैश और सोने की 300 ग्राम की मूर्ति दोनों ठगों के हवाले कर दीं

 

केस रफा-दफा के लिए लाखों की ठगी

किसी को शक न हो, इसके लिए नकली सीबीआई अधिकारी बने शातिर ठगों ने निशांत को अपने साथ ले जाने की धमकी भी दी. परिवार वालों को बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि निशांत को आधे घंटे के लिए साथ ले जाएंगे.

घरवालों को धमकी देते हुए फर्जी सीबीआई अधिकारी बने ठग बाहर निकल आए. इस मामले में शक होने पर पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल 3 ठगों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है.

 

रंगरेलियां मनाते तीन लड़कों को मोहल्ले वालों ने पकड़ा, पीट-पीट कर किया अधमरा, चलती थी वेश्यावृत्ति !

 

पुलिस केस दर्ज

फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 398 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है.

घर में घुसते ही फर्जी सीबीआई अधिकारियों ने कहा, ‘हम लोग सीबीआई से आए हैं. किसी मामले की जांच के सिलसिले में हमें आपके बेटे निशांत से मिलना है.

दोनों अनजान शख्स खुद को सीबीआई अधिकारी बता रहे थे. घर के अंदर दाखिल होते ही वे फिल्मों वाले अधिकारी की तरह एक्टिंग करने लगे.’

इस मामले में डीसीपी शशांक सावन की मानें तो फर्जी सीबीआई अधिकारी बताकर इस वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी बदमाशों की तलाशी जारी है.

 

स्पेशल 26 की तर्ज पर हुई लूट

आपको “स्पेशल 26” फिल्म तो याद है न, जिसमें फर्जी सीबीआई अधिकारी बन कई लोगों को चूना लगाने की वारदातों को  दिखाया गया था.

दरअसल वह फिल्म भी सच्ची घटना पर आधारित थी, जिसमें राजस्थान के रहने वाले गिरोह द्वारा सीबीआई अधिकारी बनकर कई ठगी की वारदातों को अंजाम दिया गया था.

उनकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हुआ. हालांकि इसमें शामिल बदमाश कौन थे और कैसे निशांत को इस मामले में टारगेट कर यहां रेड कर ठगी की गई, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

 

LIVE TV