जब समलैंगिक फिल्मों से उठेगा ‘पर्दा’

फिल्म फेस्टिवलमुंबई। सातवें कशिश मुंबई इंटरनेशनल क्विर (समलैंगिक) फिल्म फेस्टिवल में शीर्ष पुरस्कार के लिए 41 फिल्मों के बीच टक्कर होगी।

फिल्म फेस्टिवल में दिखेंगी 53 देशों की फ़िल्में

25 से 29 मई तक आयोजित होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में 53 देशों की 182 फिल्में दिखाई जाएंगी। फिल्में तीन स्थानों लिबर्टी सिनेमा, अलाएंस फ्रांसीस डी बांबे और मैक्स मूलर भवन में दिखाई जाएंगी।

कशिश फिल्म फेस्टिवल के निदेशक श्रीधर रंगायन ने एक बयान में कहा, “वे केवल एलजीबीटीक्यू फिल्में नहीं बल्कि ऐसी फिल्में हैं, जिनके छोर पर एक नई कहानी है। कशिश प्रत्येक वर्ष स्तर और ऊंचा उठाने की कोशिश करता है। इस वर्ष प्रतियोगिता में सात श्रेणियों की फिल्में हैं जो निश्चित रूप से विश्व स्तर की हैं।”

अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर का अभिनय स्कूल ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ सर्वश्रेष्ठ नरेटिव फीचर फिल्म के लिए 30,000 रुपये और सर्वश्रेष्ठ इंडियन नरेटिव शॉर्ट फिल्म व सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेस इन अ लीड रोल के लिए 20,000 रुपये नकद पुरस्कार स्वरूप देगा।

रियाद वाडिया अवार्ड फॉर बेस्ट इमरजिंग इंडिया फिल्ममेकर पुरस्कार जीतने वाले को वाडिया मूवीटन की ओर से 15,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

LIVE TV