Movie Review : नए मुद्दे के साथ नहीं आया कहानी में ट्विस्ट, कमजोर इरादे के साथ किया बोर

फिल्म–इरादा

फिल्म–इरादा

रेटिंग– 2.5 स्टार

सर्टिफिकेट–  U/A

अवधि– 1 घंटा 50 मिनट

स्टार कास्ट  नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी, दिव्या दत्ता, शरद केलकर, सागरिका घटगे, रूमाना मोल्ला

डायरेक्टर– अपर्णा सिंह, निशांत त्रिपाठी

प्रोड्यूसर– फाल्गुनी पटेल, प्रिंस सोनी

कहानी–  ये कहानी पंजाब के एक इलाके की है जहां आर्मी से रिटायर्ड पिता परबजीत वालिया (नसीरुद्दीन शाह) रहते है उनकी बेटी रिया (रूमान मोल्ला) अपने करियर पर फोकस कर रही है वो सीडीएस परीक्षाओं की तैयार कर रही होती है. लेकिन पानी में मिल जाने वाली जहरीली गैसों की वजह से रिया को बीमारी हो जाती है.

ये भी पढ़े : Movie review: ’71 के युद्ध के अंदर का राज खोलती फिल्म, जीता सबका दिल

मुख्यमंत्री रमनदीप (दिव्या दत्ता) और बिजनेसमैन पैडी (शरद केलकर) की साठ-गांठ की वजह से रिवर्स बोरिंग का शिकार पूरा प्रदेश हो रहा होता है. कहानी में ट्विस्ट भी हैं. पैडी की फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के कारण एनआईए ऑफिसर अर्जुन मिश्रा (अरशद वारसी) की ड्यूटी उसी शहर में लगती है और जांच के दौरान अर्जुन की मुलाकात पत्रकार सिमी (सागरिका घटगे) से होती है.

एक्टिंग–   फिल्म की शुरुआत नसीरुद्दीन शाह एक बेहतरीन शेर बोलते हुए करते है ‘जलते घर को देखने वालों, भूसे का घर आपका है|’ हर बार की तरह अरशद वारसी ने इस बार भी कमाल की एक्टिंग की है| रूमाना मोल्ला ने बेटी के किरदार और एक्‍टिंग की वजह से सबका दिल चुरा लायेंगी |

डायरेक्शन–  इस फिल्‍म से डारेक्‍टर ने डेब्‍यू किया है। फिल्‍म का डायरेक्‍शन बेहतरीन है। इस फिल्म के जरिए रिवर्स बोरिंग के बारे में लोगों को बताया गया है.

म्यूजिक–  नीरज श्रीधर

देखें या नहीं– अपर्णा सिंह की जोरदार लिखावट और उम्दा डायरेक्शन ने इस फिल्म को आकर्षक बनया है कैमरा वर्क काफी अच्छा है, और साथ ही रियल लोकेशन है|

LIVE TV