फिलीपींस को महंगा पड़ा ओबामा को गाली देना

फिलीपींसनई दिल्‍ली। फिलीपींस के राष्‍ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते द्धारा अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को मां की गाली देना उनके देश को काफी महंगा पड़ रहा है।

इस वाकये के बाद विदेशी निवेशकों ने एशिया के इस सबसे महंगे मार्केट से अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया है,जिसकी वजह से फिलीपींस का शेयर मार्केट लगातार नीचे जा रहा है।

मीडिया रिर्पोट के मुताबिक, दुतेर्ते के इस बयान की निवेशको ने कड़ी आलोचना की थी। पिछले पांच हफ्ते के दौरान फिलीपींस के शेयर मार्केट की यह  सबसे बड़ी गिरावट है। फिलीपींस का स्‍टॉक एक्‍सचेंज इंडेक्स 1.3 प्रतिशत तक गिरकर 7,619 अंकों तक पहुंच गया है। गिरावट का यह पैमाना पिछले 15 महीनों के दौरान 21 जुलाई को शेयर मार्केट के उच्‍चतम स्‍तर के मुकाबले 6 प्रतिशत का है। इस साल शेयर मार्केट में 9.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

विदेशी निवेश में गिरावट

ओबामा पर दिये बयान के बाद बुधवार को विदेशी निवेशकों ने इक्विटीज से 5.8 करोड़ डॉलर (384 करोड़ रुपये) निकाल लिए। पिछले एक साल के दौरान किसी एक दिन निवेश जाने का यह सबसे बड़ा वाकया है। इसके अलावा पिछले 11 दिनों के दौरान 33.3 करोड़ डॉलर (करीब 2210 करोड़ रुपये) का निवेश निकल चुका है और इस तिमाही में इंडेक्‍स 2.3 प्रतिशत तक गिर गया है। ये आंकड़े इसलिए अहम हैं क्‍योंकि बड़े एशियाई बाजारों में सिर्फ यहीं इतनी गिरावट आई है।

यह कहा था दुतेर्ते ने

रॉड्र‍िगो ने सोमवार को ओबामा को ‘मां की गाली’ देते हुए चेतावनी दी कि जब वे लाओस में मिलें तो वह उन्‍हें मानवाधिकार के मुद्दे पर लेक्‍चर नहीं दें। लाओस जाने से ठीक पहले दुतेर्ते ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, ‘आपको शिष्‍ट होना होगा। सिर्फ सवाल और बयान मत उछालिएगा, वरना मैं तुम्‍हें इस फोरम में धिक्‍कारूंगा। हालांकि बाद मे अपने दिये बयान पर उन्‍होंने मॉफी मांग ली थी।

 

LIVE TV