फिर से बढ़े सोना-चांदी के भाव

Gold-and-silver_561b84db8ffe0एजेंसी/ नई दिल्ली : वैश्विक बाजार में जहाँ बढ़ोतरी का माहौल देखने को मिल रहा है तो वही यह बात भी सामने आ रही है कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी मजबूती का रुख नजर आया है. जी हाँ, हाल ही में सोने-चांदी की कीमती में घरेलू बाजार में ज्वेलरी की बढ़ती मांग के चलते जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

इस दौरान ही यह भी बताया जा रहा है कि जहाँ सोना 750 रुपए की मजबूती के साथ 30,300 रुपए के स्तर पर पहुँचने में कामयाब हुआ है. तो वही यह भी देखा गया है कि चांदी में भी बढ़त दिखाई दी है. बाजार से यह बात सामने आ रही है कि सिक्का निर्माताओं की मांग में बढ़ोतरी का रुख नजर आया है जिसके चलते चांदी 41,000 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुँच गई है.

इस मामले में सूत्रों का यह बयान सामने आया है कि वैश्विक बाजारों में आ रही मजबूती को देखते हुए घरेलु बाजार में यह उछल देखने को मिला है. साथ ही विश्लेषकों का यह भी कहना है कि आज निवेशकों का रुख सोने की तरफ बना हुआ है और वे इसे एक अस्थाई विकल्प के रूप में भी देखने लगे है.

LIVE TV