फिर से चर्चा में आईं व्हाइट हाउस की डेमोक्रेटिक दावेदार कमला हैरिस

वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के दावेदारों में सबसे आगे चल रही कमला हैरिस जनवरी के अभियान में काफी दमदार तरीके से उभर कर आयी थी लेकिन कुछ ही वक्त बाद उनका यह रुतबा धीरे-धीरे घटने लगा और वह आपस इस दौड़ मे शामिल होने के लिए संघर्ष करती दिखीं।

राष्ट्रपति चुनाव 2020 के लिए हुए पहली डेमोक्रेटिक बहस में बृहस्पतिवार को अपने प्रदर्शन की बदौलत कैलिफोर्निया की अमेरिकी सांसद एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गई हैं।

उनकी अचानक से व्यावहारिक दिख रही दावेदारी डोनाल्ड ट्रंप के समय में गौर करने लायक है। आव्रजकों की अश्वेत अमेरिकी बेटी राष्ट्रपति के लिए चुनौती बनती जा रही हैं जिनके बारे में ज्यादातर डेमोक्रेट्स का मानना है कि वह राष्ट्र को बांटने का काम करते हैं।

हैरिस (54) एक पूर्व अभियोजक एवं कैलिफोर्निया की एक बार की अटॉर्नी जनरल रह चुकी हैं।

हैरिस का व्यक्तित्व सख्ती एवं नरमी का सटीक मिश्रण है और ये दोनों ही विशेषताएं डेमोक्रेटिक चर्चा के दौरान देखने को मिले जहां अपनी बात रखने में वह सबसे असरदार साबित हुईं। यहां उन्होंने नीतिगत क्षमता के साथ ही व्यक्तिगत तौर पर दूसरों तक पहुंचने की अपनी कुशलता प्रदर्शित की।

हैरिस ने सीमा पर आव्रजक संकट पर चर्चा करते हुए कहा, “हमें असल लोगों के संदर्भ में इस स्थिति पर विचार करना होगा।”

जानिए आखिर कौन हैं वो शख्स जिसने कोहली को दिया चैलेंज कहा – मैं करूंगा विराट को आउट…

चर्चा का सबसे मजबूत क्षण वह रहा जब हैरिस ने दौड़ में सबसे आगे चल रहे जो बाइडेन का सामना नस्ल एवं पहचान के मुद्दे पर निडरता से किया और उनकी ‘‘दुख पहुंचाने’’ वाली टिप्पणियों का प्रयोग अलगाववादी सांसदों की सराहना के लिए कहा जिनके साथ उन्होंने काम किया लेकिन असहमत रहे।

हैरिस अगर चुनी जाती हैं तो वह अमेरिका की राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला तथा पहली अश्वेत महिला होंगी।

LIVE TV