फिर शराब से आस, राजस्व बढ़ाने के लिए यूपी सरकार ने लिया यह निर्णय

प्रदेश सरकार ने शराब के दामों में बढ़ोत्तरी की है। माना जा रहा है कि कोरोना के चलते राजस्व घाटे की पूर्ति के लिए यह कदम उठाया गया है। आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन के बाद शासन ने रेगुलर कैटेगरी की शराब पर 10 रुपए प्रति 90 एमएल पर विशेष अतिरिक्त प्रतिफल शुल्क लगा दिया है।

इसी तरह ही प्रीमियम कैटेगरी की शराब पर भी बढ़ोत्तरी हुई है। प्रीमियम कैटेगरी की शराब पर प्रति 90 एमएल पर 10 रुपये, सुपर प्रीमियम पर प्रति 90 एमएल पर 20 रुपये, स्कॉच पर प्रति 90 एमएल पर 30 रुपये औऱ समुद्र पार से आयातित शराब पर भी प्रति 90 एमएल पर 40 रुपये अतिरिक्त प्रतिफल शुल्क लगाया गया है। इस बारे में सोमवार को शासनादेश जारी किया गया है।

LIVE TV